गंगवा ने बरवाला में पांच करोड़ के विकास कार्यों का किया शुभारंभ
बरवाला (हिसार), 6 अप्रैल (निस)
लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने रविवार को बरवाला शहर में नगरपालिका बरवाला द्वारा पांच करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इनमें टोहाना रोड से हांसी रोड वाया भगत सिंह चौक, सुमेश खेडी वाले के घर से सिविल अस्पताल रोड, रवि राजलीवाला के घर से राजू खेदड़ वाले के घर तक, राम किशोर के घर से सिविल अस्पताल तक, सिटी अस्पताल से भारती विद्या मंदिर, ब्लड बैंक से सिटी अस्पताल तक, पुरानी नगरपालिका समिति से चन्द्रभान के घर तक सड़क निर्माण, वार्ड नं. 13 में सामुदायिक केन्द्र के नवीनीकरण, श्रीश्याम वाटिका सेवा समिति का नवनिर्माण, नंदीशाला में शेड का निर्माण आदि कार्य शामिल हैं।
मंत्री गंगवा ने कहा कि यह विकास कार्य क्षेत्र की आधारभूत संरचना को मजबूती प्रदान करेेंगे और लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी। जल्द ही नगर के दोनों और भव्य स्वागत द्वार सहित सीवरेज, पेयजल व अन्य मूलभूत सुविधाओं से संबंधित निर्माण कार्य भी आरंभ होंगे। गंगवा ने कहा कि सरकार विकास के वादे को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में बरवाला क्षेत्र में और भी कई विकास परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।
इस मौके पर नागरिकों ने मंत्री के समक्ष पेयजल संकट, नालियों की सफाई, स्ट्रीट लाइट्स की खराबी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्टाफ की कमी जैसी समस्याएं रखीं। उन्होंने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों से फोन पर भी बात की और कुछ मामलों में अगली बैठक में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन रमेश बेटरीवाला, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू, मुनीश गोयल, पूर्व पार्षद सुंदर गोयल, वाइस चेयरमैन ताराचन्द नलवा, देव शर्मा, मोनू संदुजा, सुरेश शर्मा, पार्षद कांता देवी, ज्योति बंसल, सुशील आनंद, मोहन सिंह, मदन लाल कामरेड, डॉ देशराज वर्मा, प्रधान कृष्ण सोनी, रामकेश बंसल, बुधराम गुप्ता, विनोद बंसल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।