Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

थ्री-लेयर सिक्योरिटी में बंद रहेंगे गैंगस्टर, हार्डकोर अपराधी 

 रोहतक में बन रही हाई सिक्योरिटी जेल, निर्माण कार्य अंतिम चरण में
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 13 जनवरी

रोहतक में बनाई जा रही हाई सिक्योरिटी जेल का निर्माण अंतिम चरण पर है। यह हरियाणा नहीं बल्कि देशभर में सिक्योरिटी के मामले में अपनी तरह की पहली जेल होगी। कई राज्यों के अलावा दूसरे मुल्कों की आधुनिक जेलों की स्टडी करने के बाद रोहतक में बनाई जा रही हाई सिक्योरिटी जेल की ड्राइंग तैयार की गई। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का तकनीक इस जेल में होगा। इतना ही नहीं, थ्री-लेयर सिक्योरिटी का भी इसमें इंतजाम होगा। प्रदेशभर के हार्डकोर क्रिमिनल, गैंगस्टर और टेरेरिस्ट को इस जेल में रखा जाएगा। लगभग 1300 कैदियों की क्षमता इस जेल की होगी। प्रदेश की दूसरी जेलों के मुकाबले इस जेल की दीवारें अधिक ऊंची होगी। दीवारों की भी तीन लेयर होंगी। जेल के बाहर सेंट्रल फोर्स का सुरक्षा पहरा रहेगा। इसके बाद सिक्योरिटी की दूसरी लेयर हरियाणा पुलिस की होगी। फिर जेल की अपनी सिक्योरिटी होगी।
जेल प्रशासन ने सितंबर तक जेल का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है। यह डबल स्टोरी जेल होगी जो लगभग 19 एकड़ भूमि में तैयार की जा रही है। हाई सिक्योरिटी जेल का निर्माण करने से पहले विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न राज्यों की आधुनिक जेलों का निरीक्षण किया। दूसरे देशों की जेलों के मॉडल की भी स्टडी की गई ताकि रोहतक की जेल की पूरी तरह से आधुनिक बनाया जा सके। इसके बाद इस जेल का नक्शा तैयार किया गया। विभाग का दावा है कि यह अपनी तरह की सबसे बेस्ट जेल होगी। जेल में कैदियों के लिए बनाए जा रहे वार्डों में भी बड़ी-बड़ी तीन दीवारें होंगी ताकि किसी भी बदमाश के भागने की कोई गुंजाइश ही ना हो। पूरी जेल सीसीटीवी कैमरों से लैस होगी। हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर रहेगी।

3 नई जेलों की जमीन फाइनल

जेल विभाग ने चरखी दादरी, फतेहाबाद और पंचकूला में नई जेल के लिए जमीन भी फाइनल कर ली है। दादरी के भैरवी गांव में ई-भूमि पोर्टल के जरिये 58 एकड़ जमीन खरीदने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इस जेल में 1200 के करीब कैदियों/बंदियों को रखने की क्षमता होगी। फतेहाबाद के बीघड़ गांव में 45 एकड़ में जेल बनेगी। इसमें 1500 कैदियों की क्षमता होगी। इसी तरह से पंचकूला के जलौली गांव में नगर निगम, पंचकूला की 35 एकड़ जमीन जेल विभाग ने ली है। पंचकूला की जेल 1000 क्षमता की होगी।

ड्रोन से रखी जाएगी नजर

रोहतक जेल में ड्रोन सिस्टम रहेगा ताकि हर कोने पर नजर रखी जा सके। आधुनिक तकनीक के जैमर से लैस होने की वजह से जेल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं हो सकेगा। इतना ही नहीं, इंफ्रा टेक्नोलॉजी का भी इसमें प्रयोग किया है। इसके तहत जमीन के नीचे की भी स्कैनिंग हो सकेगी। जमीन में अगर कोई भी आपत्तिजनक वस्तु होगी तो उसका तुरंत पता लग जाएगा।
रोहतक में हाई सिक्योरिटी जेल का काम अंतिम चरण में है। इस साल में इस जेल को शुरू करने का प्लान है। चरखी दादरी, फतेहाबाद और पंचकूला जेल के लिए जगह फाइनल की जा चुकी है। इन पर भी जल्दी ही काम शुरू होगा।
-रणजीत सिंह, जेल मंत्री 
Advertisement
Advertisement
×