मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जेल में गैंगस्टर ऋषि चुलकाना की बिगड़ी तबीयत, रोहतक पीजीआई में मौत

पानीपत, 19 जुलाई (हप्र) पानीपत के गांव सिवाह स्थित जिला जेल में बंद गैंगस्टर ऋषि चुलकाना की शुक्रवार को सीने में दर्द होने से अचानक तबीयत खराब हो गई। उसको पहले जिला जेल में प्राथमिक उपचार दिया गया लेकिन सुधार...
Advertisement

पानीपत, 19 जुलाई (हप्र)

पानीपत के गांव सिवाह स्थित जिला जेल में बंद गैंगस्टर ऋषि चुलकाना की शुक्रवार को सीने में दर्द होने से अचानक तबीयत खराब हो गई। उसको पहले जिला जेल में प्राथमिक उपचार दिया गया लेकिन सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच गैंगस्टर को सिविल अस्पताल में लाया गया। सिविल अस्पताल में चिकित्सकों ने गैंगस्टर ऋषि चुलकाना को प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया और पुलिस सुरक्षा में उसको रोहतक ले जाया गया। लेकिन पीजीआई में इलाज के दौरान ऋषि चुलकाना मौत हो गई। रोहतक पीजीआईएमएस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रोशन लाल ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार बदमाश ऋषि चुलकाना ने गांव के ही दिनेश गैंग से अपराधिक जीवन की शुरुआत की थी। कुछ ही दिन में वह गैंग का शार्प शूटर बन गया। पुलिस के अनुसार ऋषि चुलकाना पर हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी, लूट, फिरौती, आर्म्स एक्ट व लड़ाई झगड़े के करीब 22 केस दर्ज हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments