ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गैंगस्टर काला जठेड़ी ने पुलिस सुरक्षा में मां के पार्थिव शरीर को दी मुखाग्नि

सोनीपत, 4 जुलाई (हप्र) गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दिल्ली की तिहाड़ जेल से गांव जठेड़ी पहुंचा और अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ। उसने अपनी मां के पार्थिव...
सोनीपत के गांव जठेडी में अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचा कुख्यात गैंगस्टर काला जठेडी। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 4 जुलाई (हप्र)

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दिल्ली की तिहाड़ जेल से गांव जठेड़ी पहुंचा और अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ। उसने अपनी मां के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। उसके बाद पुलिस उसे लेकर तिहाड़ जेल चली गई।

Advertisement

बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी की मां कमला लंबे समय से बीमार थी। बुधवार को वह प्लॉट पर थी तो दवा के धोखे में कीटनाशक पी लिया था। परिजन उन्हें निजी अस्पताल में लेकर गए तो उनकी मौत हो गई थी। राई थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह उनके शव का पोस्टमार्टम कराया। उसके बाद परिजन शव को लेकर गांव में पहुंचे। इससे पहले की कमला का बड़ा बेटा काला जठेड़ी घर पहुंच गया था। उसे मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अदालत ने सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक की पैरोल दी थी।

Advertisement

Related News