मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Gang war on Sonipat : कुख्यात बदमाश दीपक गुहणा की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या, आज ही पैरोल पर आया था बाहर

हमले में घायल हुए उसके साथी को अस्पताल में कराया भर्ती
Advertisement

सोनीपत, 27 फरवरी (हप्र)

नेशनल हाईवे-44 पर गांव कुमासपुर के पास स्थित एक ढाबे के बाहर आकर रुके कुख्यात बदमाश दीपक गुहणा की कई गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। हमले में दीपक के साथी को भी दो गालियां लगी है। उसे घायलावस्था में नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां से उसे मेडिकल अस्पताल, खानपुर कलां रेफर कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

Advertisement

पुलिस की टीमें मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। दीपक हत्या के मामले में सजायाफ्ता था और आजकल पैरोल पर बाहर हुआ था। गांव गुहणा निवासी दीपक (38 वर्ष) गुरुवार शाम कार में सवार होकर करीब साढ़े 5 बजे अपने साथी गांव मुरथल निवासी मंदीप और एक अन्य के साथ वीर सिंह ढाबा कुमासपुर पहुंचे थे।

कार को दीपक के भाई का दोस्त चला रहा था। बताया जा रहा है कि दीपक तीस हजारी कोर्ट में पेशी भुगतकर बाहर निकला था। इसी बीच दीपक के भाई को अपने दोस्त के बारे में पता लगा कि वह दिल्ली से पंजाब के लिए निकल रहा है। उसने अपने साथी को अपने भाई दीपक को भी साथ लेकर आने को कह दिया। जिस पर वह दीपक व मंदीप को दिल्ली के प्रीतमपुरा से अपनी कार में लेकर चल पड़ा। शाम करीब साढ़े पांच बजे वह वीर ढाबे पर पहुंचे थे। वह कार के अंदर ही बैठे थे।

इसी दौरान पीछे से आई आई-20 कार सवार करीब चार-पांच हमलावर ने उनक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में कार सवार दीपक को कई गोली मारी गई हैं। वहीं मंदीप के गले के पास दो लगी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर भाग गए। अचानक हुए घटनाक्रम के बाद कार सवार दीपक के भाई का दोस्त एकबारगी घबरा। थोड़ी देर बाद अपने आपको संभाला और दीपक और मंदी को लेकर अस्पताल में पहुंचा और साथ ही पुलिस को अवगत कराया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है।

दीपक हत्या, हत्या के षड्यंत्र समेत 15 मामलों में नामजद रहा

दीपक गुहणा हत्या, हत्या के षड्यंत्र व लूट समेत करीब 15 मामलों में नामजद रहा है। सोनीपत में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में उसे उम्रकैद की सजा हो चुकी है। साथ ही कुख्यात संदीप बड़वासनी हत्याकांड में षड्यंत्र रचने में भी उसका आया था। उसकी पानीपत के कुख्यात राकेश उर्फ पंपू से भी दुश्मनी रही है। दीपक की गैंगवार में हत्या किए जाने की आशंका है।

हालांकि पुलिस ने अभी जांच किए जाने की बात कह रही है। साथ ही चर्चा रही कि वारदात के दौरान दीपक गुहणा पक्ष की तरफ से भी फायरिंग की गई, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। पुलिस को भी इसे लेकर कोई सबूत नहीं मिला है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsdeepak guhnaGang war on SonipatHaryana Crimeharyana newsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज