भिवानी, 28 मई (हप्र)
गांव आलमपुर निवासी सेना के जवान नितिन कुमार का शव शनिवार को गांव पहुंचा जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। सैनिक के छोटे भाई सुमित कुमार ने चिता को मुखाग्नि दी। सैनिक नितिन कुमार का 26 मई को लखनऊ में निधन हो गया था। प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर पुष्प अर्पित कर सैनिक को श्रद्धाजंलि दी। इस मौके पर सूबेदार विजय कुमार के नेतृत्व में हिसार से आई 13वीं आर्म्स रेजिमेंट की टुकड़ी ने सैनिक नितिन कुमार को गार्ड आफ ऑनर दिया।
नितिन कुमार दस अक्टूबर 2018 को आर्मी मेडिकल कोर में नर्सिंग असिस्टेंट के पद पर भर्ती हुए थे। नितिन कुमार वर्तमान में लखनऊ में कार्यरत थे।
सैनिक नितिन कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल होते हुए कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सैनिक हमारे देश के प्रहरी हैं, जब तक वे सीमा पर तैनात हैं, तब तक हम भी चैन की सांस ले पाते हैं। कृषि मंत्री के अलावा नायब तहसीलदार अशोक कुमार, कार्यवाहक थाना प्रभारी प्रेम सिंह के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने सैनिक नितिन कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल होकर श्रद्धांजलि दी।