Ftehabad News: नशा तस्कर को 4साल की सजा
Ftehabad News: अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत यादव की एनडीपीएस की स्पेशल कोर्ट ने एक एनडीपीएस मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी राजस्थान के अलवर जिले के बकेनका निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ राज उर्फ काका को दोषी करार देकर...
Ftehabad News: अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत यादव की एनडीपीएस की स्पेशल कोर्ट ने एक एनडीपीएस मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी राजस्थान के अलवर जिले के बकेनका निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ राज उर्फ काका को दोषी करार देकर चार साल की कैद व 40 हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
इस मामले में दूसरे आरोपी राजस्थान के भीलवाडा के गांव खजौना निवासी भेरू लाल जाट को संदेह का लाभ देकर बरी कर दिया। यह जानकारी देते हुए जिला न्यायवादी देवेंद्र मित्तल ने बताया कि भट्टूकलां पुलिस थाना में 10 सितंबर 2018 को आरोपी राजेंद्र सिंह, बलजीत सिंह व भेरू लाल जाट के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया था।
पुलिस ने आरोपी राजेंद्र सिंह व बलजीत सिंह को भट्टू से चौपटा सड़क हुड्डा टी प्वाईट से 20 किलोग्राम डोडापोस्त सहित गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह यह डोडापोस्त आरोपी भेरूलाल जाट से लाए थे। इस मामले में आरोपी बलजीत भगोड़ा हो गया था। अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद आरोपी राजेंद्र सिंह को दोषी करार दिया था जबकि भेरूलाल जाट को संदेह का लाभ देकर बरी कर दिया था।

