कुरुक्षेत्र से श्री गुरु तेग बहादुर की बाणी का संदेश पहुंचेगा विश्व के कोने-कोने में
ज्योतिसर के पास 200 एकड़ भूमि पर आयोजित किया जाएगा 350वां शहीदी दिवस
कुरुक्षेत्र में गुरु साहिब की धरा से गुरु तेग बहादुरकी बाणी का संदेश विश्व के कोने-कोने तक पहुंचेगा। इस वर्ष गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर 25 नवंबर को ज्योतिसर में एक भव्य और यादगार कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सिख संगत, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों, भाजपा नेता और अधिकारियों ने एक मंच पर मंथन और विचार-विमर्श किया। इतना ही नहीं कार्यक्रम को मर्यादा अनुसार संपन्न करवाने हेतु सुझाव भी लिए गए। कुरुक्षेत्र लघु सचिवालय के सभागार में बुधवार देर सायं गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के प्रबंधों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कहा कि कुरुक्षेत्र में 25 नवंबर को श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी पर्व पर ज्योतिसर में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती ने कहा कि कुरुक्षेत्र की पावन धरा विश्व की एक ऐसी ऐतिहासिक और धार्मिक भूमि है जहां पर सबसे ज्यादा गुरु साहिब के चरण पड़े। इसलिए इस पवित्र भूमि का चयन गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी पर्व को मनाने के लिए किया गया। यह कार्यक्रम अपने आप में एक अलग कार्यक्रम होगा। इस धरा से पूरे विश्व में गुरु साहिबान की बाणी का संदेश पहुंचेगा। इसके अलावा प्रदेश सरकार की तरफ से कुरुक्षेत्र में विश्व स्तर का एक सिख संग्रहालय बनाया जाएगा। ओएसडी डॉ. प्रभलीन सिंह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर सिंह के 350वें शहीदी दिवस को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रयासों से एक नवंबर से कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू किया गया था।
इस मौकेे पर पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, मुख्यमंत्री कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी, राजनीतिक सलाहकार तरुण भंडारी, मीडिया कोऑर्डिनेटर तुषार सैनी, पुलिस अधीक्षक नीतीश कुमार, जिलाध्यक्ष तिजेंद्र सिंह गोल्डी, जिप चेयरपर्सन कंवलजीत कौर, उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच, मुकेश, जयभगवान शर्मा डीडी, सुभाष कलसाना, एसजीपीसी के सदस्य, पूर्व सदस्य, कुरुक्षेत्र के गुरुद्वारा साहिब की कमेटियों के सदस्य, अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

