हरियाणा से नैरोबी तक: वैश्विक मंच पर गूंजेगी हरियाणा की खेती
हरियाणा प्रतिनिधिमंडल ने केन्या नेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के मुख्यालय का भी दौरा किया, जहां कृषि उत्पादों के निर्यात-आयात और निवेश सहयोग पर सार्थक चर्चा हुई। कृषि मंत्री ने कहा कि यह दौरा हरियाणा के किसानों के लिए वैश्विक अवसरों का द्वार खोलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य किसानों को विश्वस्तरीय तकनीकों और सफल कृषि मॉडलों से जोड़ना है, ताकि उत्पादन में वृद्धि और लागत में कमी लाई जा सके।
राणा ने कहा कि भारत आज अनाज, फल, सब्जियों और दुग्ध उत्पादन में दुनिया के अग्रणी देशों में है। उन्होंने कहा कि हमारे किसान, वैज्ञानिक और सरकार - तीनों की साझेदारी ने भारत को कृषि नवाचार का केंद्र बना दिया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में कृषि क्षेत्र में तेजी से तकनीकी प्रगति हो रही है। केन्या दौरे से दोनों देशों के बीच कृषि सहयोग के नए अध्याय की शुरुआत होगी और इससे किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।