मणिपाल अस्पताल के साथ लगाया नि:शुल्क मेडिकल कैंप
कैथल, 14 मई (हप्र)
एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल के स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट ने मणिपाल अस्पताल, पटियाला के सहयोग से स्वास्थ्य सेवा और सामुदायिक कल्याण को बढ़ावा देने के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो. शमीम अहमद के नेतृत्व में दीप प्रज्वलन समारोह के साथ हुई।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार डॉ. राजीव दहिया, डीन अकादमिक डॉ. आरके गुप्ता, डीन प्रो. रेखा गुप्ता, डीन डॉ. एकता चहल, विश्वविद्यालय जन संपर्क अधिकारी डॉ. मनोज कुमार और संकाय सदस्य डॉ. कमलप्रीत कौर, डॉ. पवित्रा, प्राध्यापक मोनिका, रीना, अरविंद, डॉ. अमृता सोनी, डॉ. सोनू तंवर और डॉ. दीपक एचओडी, श्वेता संधू विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला।
शिविर में 150 कर्मचारियों एवं छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर समापन पर विश्वविद्यालय कुलपति द्वारा डॉक्टरों की टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।