अग्रवाल वैश्य समाज शाखा का फ्री हेल्थ चैकअप कैम्प 21 को
अग्रवाल वैश्य समाज शाखा नरवाना द्वारा आगामी 21 सितंबर को फ्री हेल्थ चैकअप कैम्प आयोजित किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष अर्जुन गोयल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में संस्था द्वारा आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरवाना में फ्री हेल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्रेस प्रवक्ता दीपक सिंगला ने बताया कि इस कैम्प में आर्टेमिस अस्पताल के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम द्वारा रोगियों का चैकअप किया जाएगा तथा दवाइयां बताई जाएंगी। इस कैम्प में कुछ टैस्ट भी नि:शुल्क किए जाएंगे। संस्था के उपाध्यक्ष जॉनी सिंगला व महासचिव राहुल बंसल ने कहा कि इस कैम्प के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष पवन मित्तल, सुनील गर्ग, संदीप सिंगला, विशाल सिंगला, अशोक गर्ग, सूर्या जादूगर, दीपक गर्ग आदि सदस्य मौजूद रहे।