फ्री बिजली से बिगड़ेगा सिस्टम लोगों के लिए करेंगे बेस्ट से बेस्ट
हमारे प्रतिनिधि
यमुनानगर, 2 अक्तूबर
प्रदेश के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने सोमवार को कहा कि केजरीवाल बिजली फ्री करने की बात करते हैं। उनकाे स्पष्ट करना चाहिए कि दिल्ली के लोगों को कितनी बिजली फ्री दे रहे हैं। अगर सब कुछ इसी तरह फ्री में बाटेंगे तो सिस्टम प्रभावित होगा, लेकिन हम लोगों के लिए बेस्ट से बेस्ट करेंगे।
पत्रकारों को संबोधित करते हुये रणजीत चौटाला ने कहा कि हम फ्री वाली बात नहीं करेंगे, लेकिन हम इस तरह की व्यवस्था कर रहे हैं कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा बिजली मिले, लाइनलॉस कम हो और लोगों को बिजली के मामले में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। रणजीत चौटाला ने कहा कि वास्तव में दिल्ली की इंडस्ट्री बाहर जा रही है, जिसमें से 70 प्रतिशत हरियाणा में लग चुकी है और लग रही हैं। कुछ इंडस्ट्री नोएडा में गई हैं। ग्रुप हाउसिंग कंपनियां सभी हरियाणा में है। इस तरह से दिल्ली के लोगों को भी हरियाणा ही बिजली सप्लाई कर रहा है। जब जेब में 100 रुपये हों तो फाइव स्टार होटल में खाना खाने और वहां रहने की बात सोचना गलत है।
‘पानीपत, यमुनानगर में नये थर्मल प्लांट के लिए केंद्र को भेजा सुझाव’
मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बताया कि यमुनानगर और पानीपत में नये पावर प्लांट लगाने की योजना पर पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सुझाव था कि भविष्य में नये थर्मल प्लांट वहीं लगाए जाएं, जहां से कोयला आता है ताकि समय एवं पैसे की बचत हो। रणजीत चौटाला ने कहा कि हमने इस पर मंथन किया और अपना सुझाव केंद्र को भेजा है। पानीपत थर्मल की इकाइयां अगले कुछ वर्षों में अपना समय पूरा करके बंद होने जा रही हैं। वहां हमें अलग से स्ट्रक्चर की जरूरत नहीं है। इसलिए जो नये थर्मल प्लांट लगे वे पानीपत और यमुनानगर में लगाने की इजाजत दी जाए। जिस पर केंद्र सरकार को फैसला लेना है।
‘प्रदेश की जेलें देश में सबसे बेहतर’
रणजीत चौटाला ने यह भी दावा किया कि प्रदेश की जेलें देश की अन्य जेलों से कहीं बेहतर हैं। कुछ समय पहले संसदीय समिति के सदस्यों ने अध्यक्ष सुशील मोदी के नेतृत्व में भोंडसी जेल का निरीक्षण किया था। उन्होंने जेल के रजिस्टर में यह लिखा कि यहां बहुत बेहतर व्यवस्था है, घर से भी बहुत बेहतर व्यवस्था है।