एक नंबर की दो गाड़ियों से स्क्रैप लोडिंग में की जा रही थी ठगी
झज्जर के गांव मुकुंदपुर निवासी दिनेश ने मुरथल थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह धतूरी स्थित एक कंपनी में बतौर प्रॉडक्शन हेड कार्यरत हैं। उनकी फैक्टरी से गाजियाबाद स्थित हिंडन विहार की एसआर इंटरप्राइजेज कंपनी की तरफ से स्टील का स्क्रैप खरीदा जाता है। एसआर इंटरप्राइजेज के मालिक शोएब मलिक व मनीष मलिक अपने दो चालकों जाकिर व इरशाद के साथ 10 मार्च को कंपनी से स्क्रैप लेने आए थे। फैक्टरी के नियम अनुसार खाली व भरी हुई गाड़ी का धर्मकांटा पर वजन करवाया गया। वजन कराने के दौरान कंपनी का कर्मी अंकुश गया था। उन्हें अचानक शक हुआ कि गाड़ी के वजन में काफी अंतर है। ऐसे में भरी हुई गाड़ी का वजन कराने के लिए उन्होंने दूसरे कर्मचारी विनोद हुड्डा को भेज दिया। विनोद ने उन्हें बताया कि कांटा के पास जाने के बाद कंपनी के मालिक व चालक उन्हें उतार कर बिना कांटा कराए गाड़ी लेकर माल सहित भाग गए।
दिनेश ने बताया कि इस पर उनका शक बढ़ गया। उन्होंने जांच की तो पता लगा कि कंपनी के मालिक अपने साथ एक ही नंबर की दो गाड़ी लेकर आते हैं। वह जिस गाड़ी का वजन भारी होता था उसका खाली में वजन कराते थे। बाद में हलकी गाड़ी को फैक्टरी के अंदर भेज देते थे और उसमें माल भरकर उसका कांटा करा देते थे। जिससे तोल में काफी अंतर हो जाता था।
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले में जांच अधिकारी सुमित ने फैक्टरी मालिक शोएब व मनीष के साथ ही एक अन्य मुजफ्फरनगर के इरशाद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां शोएब व मनीष को दो दिन के रिमांड पर लिया है। तीसरे आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वर्जन
फैक्टरी से स्क्रैप खरीद में ठगी की शिकायत मिली थी। मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को पकड़ा है। मामले में दो को रिमांड पर लिया है। पूछताछ कर पूरे मामले का पता लगाया जाएगा।
इंस्पेक्टर राजीव सिंह, थाना प्रभारी, मुरथल