ईयर पाॅड बेचने के नाम पर 34 हजार की ठगी
बल्लभगढ़ (निस) : थाना साइबर बल्लभगढ़ में ईयर पॉड बेचने के नाम पर 34 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। भाटिया काॅलोनी में रहने वाली रविता शर्मा ने बताया कि वह घर पर इंटरनेट मीडिया पर घर...
Advertisement
बल्लभगढ़ (निस) : थाना साइबर बल्लभगढ़ में ईयर पॉड बेचने के नाम पर 34 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। भाटिया काॅलोनी में रहने वाली रविता शर्मा ने बताया कि वह घर पर इंटरनेट मीडिया पर घर के लिए कुछ सामान सर्च कर रही थी। तभी उन्हें ईयर पॉड दिखाई दिया, जिसके नीचे रेट 79 रुपये लिखा हुआ था। उसने लिंक पर क्लिक गया तो क्रेडिट कार्ड नंबर मांगा गया। उसने क्रेडिट कार्ड नंबर डाल दिया। इसके बाद फोन पर आए ओटीपी को डाल दिया। ओटीपी आते ही उनके क्रेडिट कार्ड से 34 हजार रुपये कट गए। इस पर उन्हें आभास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement
×