मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मोबाइल टावर लगाने के नाम पर ठगी, 4 गिरफ्तार

फरीदाबाद, 15 जुलाई (हप्र) जीयो कंपनी का 5जी मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में विक्रांत, प्रदीप, रिशाल तथा अजीत शामिल...
Advertisement

फरीदाबाद, 15 जुलाई (हप्र)

जीयो कंपनी का 5जी मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में विक्रांत, प्रदीप, रिशाल तथा अजीत शामिल हैं। विक्रांत दिल्ली के विजय विहार, प्रदीप हांसी, रिशाल तथा अजीत यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले हैं।

Advertisement

एसीपी साइबर अभिमन्यु गोयत ने बताया कि गिरोह के सदस्य मोबाइल टावर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे। वे गूगल पर अपना फर्जी विज्ञापन डालते हैं जिसमें वह बताते हैं कि यदि कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन पर जिओ कंपनी का 5 जी मोबाइल टावर लगवाता है तो उसे 50,000 रुपये हर महीने दिये जाएंगे। टावर के रखरखाव के लिए एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी। विज्ञापन देखकर कई लोग इसके लालच में आ जाते। विज्ञापन पर क्लिक करते ही वेबसाइट खुलती है, जिस पर व्यक्ति अपनी डिटेल डालता है तो उसकी ईमेल आईडी, फोन नंबर सब कुछ आरोपियों के पास पहुंच जाता। जिसके पश्चात आरोपी उससे संपर्क करते हैं और बातचीत करके उसे बड़े-बड़े सपने दिखाते हैं और अपनी ईमेल आईडी से कुछ फर्जी कागजात बनाकर उस व्यक्ति को भेजते। जब वह व्यक्ति अपनी जमीन पर मोबाइल टावर लगवाने की सहमति प्रदान कर देता है तो उसके पश्चात आरोपियों का खेल शुरू होता है और वह अलग-अलग बात का बहाना बनाकर उस व्यक्ति से पैसे ऐंठते हैं। इसी प्रकार का झांसा देकर आरोपियों ने फरीदाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ अलग-अलग बात का बहाना बनाकर 68 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामले में आरोपियों को 11 व 13 जुलाई को दिल्ली, हांसी तथा बुलंदशहर एरिया में दबिश देकर उन्हें काबू कर लिया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग 7 मोबाइल फोन, 07 सिम, 1 लेपटॉप, 1 एटीएम कार्ड व 41200 रुपए नगद बरामद किए गए। आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि इस गिरोह का सरगना आरोपी विक्रांत है। रिशाल तथा अजीत इन्हें फर्जी सिम कार्ड और बैंक खाते उपलब्ध करवाते हैं। वहीं आरोपी प्रदीप इनकी वेबसाइट मैनेज करता है। अदालत में आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Advertisement
Tags :
गिरफ्तार,मोबाइललगाने
Show comments