मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Fraud लाखों रुपये लेकर रेलवे विभाग का फर्जी नियुक्ति पत्र थमाया

गन्नौर (सोनीपत), 14 दिसंबर (हप्र) Fraud  गांव पुगथला के एक युवक योगेंद्र से दो लोगों ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए। रुपये वापस मांगने पर दोनों आरोपियों ने युवक...
Advertisement

गन्नौर (सोनीपत), 14 दिसंबर (हप्र)

Fraud  गांव पुगथला के एक युवक योगेंद्र से दो लोगों ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए। रुपये वापस मांगने पर दोनों आरोपियों ने युवक को जान से मारने की धमकी दी। युवक ने मामले की शिकायत थाना गन्नौर में दी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Fraud योगेंद्र ने बताया कि जनवरी 2021 में पानीपत निवासी नारायण ने उन्हें एफसीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर 7 लाख रुपये ले लिए, लेकिन नौकरी नहीं मिली। इसके बाद नारायण ने उन्हें राजेश कौशिक नाम के व्यक्ति से मिलवाया, जिसने रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए 20 लाख रुपये मांगे। योगेंद्र ने पहले राजेश को 7 लाख नकद दिए और फिर 7 लाख बैंक ट्रांसफर के माध्यम से दिए।

आरोप है कि राजेश ने उन्हें फर्जी चिकित्सा जांच प्रमाणपत्र, नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र दिए थे।

Fraud  इन दस्तावेजों के आधार पर उन्हें दिल्ली, नांगलोई और करनाल रेलवे स्टेशनों पर ड्यूटी करने के लिए भेजा गया। बाद में जब उन्होंने करनाल रेलवे स्टेशन पर अपनी नियुक्ति के लिए रेलवे अधिकारियों से संपर्क किया, तो अधिकारियों ने सभी दस्तावेजों को फर्जी बताया। गन्नौर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर नारायण और राजेश कौशिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Show comments