ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अपहरण एवं लूट मामले में चौथा आरोपी भेजा जेल

हथीन, 23 नवंबर (निस) हथीन थाना पुलिस ने अपहरण एवं लूट मामले में शामिल चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान होडल निवासी मोहित के तौर पर की गई है। फरार आरोपियों...
Advertisement

हथीन, 23 नवंबर (निस)

हथीन थाना पुलिस ने अपहरण एवं लूट मामले में शामिल चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान होडल निवासी मोहित के तौर पर की गई है। फरार आरोपियों को अरेस्ट करने के लिए पुलिस निरतंर दबिश दे रही है। डीएसपी सुरेश भडाना ने बताया कि बीते साल की 7 जून को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज उटावड में फार्मेसी सेकंड ईयर के स्टूडेंट भंगूरी गांव निवासी दिनेश कुमार का गांव रूपडाका के नजदीक कार सवार तीन युवकों ने अपहरण कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने रामलीला मैदान होडल निवासी आरोपी लव कुश को वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी सहित गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने बताया था कि बहीन निवासी आशीष के साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज उटावड़ में आपस में कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश को रखते हुए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनेश कुमार का अपहरण किया। मारपीट कर उसका मोबाइल भी लूट लिया था।

Advertisement

Advertisement

Related News