मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार चार लोग घायल, केस दर्ज

चरखी दादरी, 2 अप्रैल (हप्र) गांव द्वारका व लाडावास के बीच थार गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को दादरी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। श्यामकलां निवासी मोहम्मद इस्माइल की शिकायत...
चरखी दादरी के गांव लाडावास के समीप मंगलवार को सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 2 अप्रैल (हप्र)

गांव द्वारका व लाडावास के बीच थार गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को दादरी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। श्यामकलां निवासी मोहम्मद इस्माइल की शिकायत पर बाढ़ड़ा थाना पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव श्यामकलां निवासी मोहम्मद इस्माइल ने बताया कि वह मोटरसाइकिल पर अपनी बहन हाजरा व भांजे इमरान उर्फ इब्राहिम व यूसूफ को काकड़ौली से अपने घर गांव श्यामकलां लेकर जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में द्वारका व लाडावास के बीच सामने से आ रही एक थार गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे वे सभी बाइक सहित सड़क पर गिर गए और उन्हें चोटें लगी। इसी दौरान गाड़ी चालक गाड़ी सहित मौके से भाग गया। बाद में राहगीरों ने उन्हें गोपी सीएचसी पहुंचाया जहां से उन्हें चरखी दादरी सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement