नारायणगढ़ के गांव संगरानी में लोक भवन का शिलान्यास
खंड नारायणगढ़ के गांव संगरानी में समाजसेवी भीष्म बुद्धिराजा व उनके पुत्र हर्ष कुमार और गगन बुद्धिराजा ने लोक भवन निर्माण का शिलान्यास किया। लोक भवन के लिए समाजसेवी भीष्म बुद्धिराजा ने भूमि दान दी है। हर्ष कुमार और...
खंड नारायणगढ़ के गांव संगरानी में समाजसेवी भीष्म बुद्धिराजा व उनके पुत्र हर्ष कुमार और गगन बुद्धिराजा ने लोक भवन निर्माण का शिलान्यास किया। लोक भवन के लिए समाजसेवी भीष्म बुद्धिराजा ने भूमि दान दी है। हर्ष कुमार और गगन बुद्धिराजा यजमान के रूप में मौजूद रहे। इस लोक भवन के निर्माण हेतु मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा गांव संगरानी विकास समिति (रजि.) को 11 लाख रुपये का अनुदान दिया गया है। ग्रामीणों ने 11 लाख रुपये के अनुदान के लिए मुख्यमंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त किया और धन्यवाद किया। ग्रामीणों ने समाजसेवी भीष्म बुद्धिराजा व उनके परिवार के सदस्यों का फूल मालाएं डालकर स्वागत किया। पूजा-अर्चना के साथ भूमि पूजन कर लोक भवन की नींव रखी गई। इस अवसर पर अवतार सिंह, जरनैल सिंह, सरपंच रमन सैनी, विक्रम सिंह, सितार खान, माडू खान, साधु खान, जयपाल, रामशरण, संगरानी विकास समिति के अध्यक्ष संजीव सैनी, रामकिशन फौजी, उपाध्यक्ष बलबीर सिंह, मनीष कुमार, सतीश कुमार व बीरू राम मौजूद थे।

