नीम करोली बाबा के कैंची धाम का मनाया स्थापना दिवस
सोनीपत, 15 जून (हप्र) विश्व विख्यात नीम करोली बाबा के कैंची धामका स्थापना दिवस सिद्धार्थ एन्क्लेव स्थित बाला जी हनुमान मंदिर परिसर में समारोह पूर्वक मनाया गया। बाबा के अनुयायियों द्वारा मीठे पानी की छबील व भंडारे का आयोजन किया...
सोनीपत, 15 जून (हप्र)
विश्व विख्यात नीम करोली बाबा के कैंची धामका स्थापना दिवस सिद्धार्थ एन्क्लेव स्थित बाला जी हनुमान मंदिर परिसर में समारोह पूर्वक मनाया गया। बाबा के अनुयायियों द्वारा मीठे पानी की छबील व भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें शहर के विधायक, मेयर व अनेक गणमान्य लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। बाबा नीम करोली महाराज (कैंची धाम वाले) भक्तजन समिति सोनीपत के संरक्षक संजय सिंगला व प्रधान पुनीत जांगड़ा ने बताया कि बाबा नीम करोली महाराज को बजरंग बली का अवतार माना जाता है।
इनका कैंची धाम नैनीताल के पास स्थित है। नीम करोली बाबा कहते हैं कि जो इंसान अपने धन का कुछ हिस्सा जरूरतमंदों की मदद में खर्च करता है वह हमेशा खुशहाल रहता है। उनके बताये रास्ते का अनुसरण करते हुए भक्तजन समय-समय पर सेवा करते हैं।
हवन से हुई भंडारे की शुरुआत : इससे पहले भंडारे की शुरुआत हवन से की गई। हवन यज्ञ स्वामी दयानंद सरस्वती के सानिध्य में किया गया। हवन यज्ञ में मेयर निखिल मदान ने भी आहुति डाली।
भंडारे में विधायक सुरेंद्र पंवार, भाजपा नेता एवं सीएम के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, व्यापार मंडल के चेयरमैन संजय वर्मा, कांग्रेस नेता जयभगवान, बलराज वशिष्ठ, राजेश खोलिया, अभय कुशवाहा, मनोज शर्मा, प्रदीप उपाध्याय, एडवोकेट नितिन जांगड़ा, एडवोकेट अरविंद मित्तल, गोविंद भी शामिल हुए। भंडारे में श्री श्याम सेवक मंडल की टीम ने राजपाल के नेतृत्व में प्रसाद वितरण किया।

