मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

यमुनानगर में दिव्यांग एकता समिति का स्थापना दिवस संपन्न

दिव्यांगजन को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर वितरित
यमुनानगर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मेयर मदन चौहान व्हीलचेयर भेंट करते हुए। -हप्र
Advertisement

दिव्यांग एकता समिति के तीन वर्ष पूर्ण होने पर बिशनदास कॉलोनी स्थित विश्वकर्मा मंदिर में बुधवार को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। दिव्यांगजन, समाजसेवी और स्थानीय नागरिकों की भारी उपस्थिति ने इसे एक महत्वपूर्ण सामाजिक समारोह का रूप दे दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मेयर एवं प्रदेश अध्यक्ष, ओबीसी मोर्चा, भाजपा मदन चौहान उपस्थित हुए। समिति की अध्यक्ष गुरप्रीत कौर ने उनका स्वागत किया। अपने संबोधन में मदन चौहान ने कहा कि दिव्यांगजन समाज की प्रेरक शक्ति हैं। कार्यक्रम में समिति के प्रमुख सदस्य गुरप्रीत कौर अध्यक्ष, श्रवण चौहान जिला अध्यक्ष, आशीष, करमजीत, सतीश राणा, जतिन अरोड़ा, मोहन, दीपक, संजीत, अतुल सैनी, तथा जूनियर जसपाल भट्टी उपस्थित रहे। इसके साथ ही वार्ड नंबर 17 के पार्षद दीक्षित धीमान, भाजपा वरिष्ठ नेता रोचक गर्ग, समाजसेवी डॉ. सतपाल बहमनी, और ममता सेन प्रदेश महामंत्री, हरियाणा सैन समाज भी अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। स्थापना दिवस के अवसर पर समिति ने सविता, जगदीश, रचना और प्रदीप को ट्राईसाइकिल और व्हीलचेयर वितरित कीं।

Advertisement

Advertisement
Show comments