Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दयालपुर में पूर्व राज्यमंत्री ने रखी उप-स्वास्थ्य केन्द्र की आधारशिला

गांव दयालपुर में सोमवार को उप-स्वास्थ्य केन्द्र की आधारशिला पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा द्वारा रखी गई। इस अवसर पर सुधा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार आमजन की भलाई व ग्रामीण क्षेत्रों के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कुरुक्षेत्र के गांव दयालपुर में उप-स्वास्थ्य केन्द्र की आधारशिला रखते पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा। -हप्र
Advertisement

गांव दयालपुर में सोमवार को उप-स्वास्थ्य केन्द्र की आधारशिला पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा द्वारा रखी गई। इस अवसर पर सुधा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार आमजन की भलाई व ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिये सदैव तत्पर है। हरियाणा सरकार ने 15वें फाइनेंस कमीशन स्कीम के तहत पूरे हरियाणा में 45 उप -स्वास्थ्य केन्द्र व 4 ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट बनाये जायेंगे। कुरुक्षेत्र में 11 उप-स्वास्थ्य केन्द्र बनेंगे, थानेसर विधानसभा के अंतर्गत 3 उप-स्वास्थ्य केन्द्र जो कि मिर्ज़ापुर, दयालपुर और सिरसला में बनाये जायेंगे। इसी कड़ी में यह स्वास्थ्य केंद्र गांव दयालपुर को समर्पित किया जा रहा है। यह न सिर्फ़ गांव के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देगा बल्कि आने वाले समय में हमारे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी लाएगा। यह स्वास्थ्य केंद्र बनने के बाद गांव के लोगों को छोटी-छोटी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। माताओं-बहनों के लिए प्रसव सुविधा, बच्चों के टीकाकरण की व्यवस्था, बुजुर्गों के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच और आम जनता के लिए प्राथमिक चिकित्सा की सभी सुविधाएं यहीं गांव में उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर सरपंच सीमा रानी, समाजसेवी सुरेश कुमार, सुरेन्दर पंच, अजमेर सिंह (मंडल सचिव), करनैल पंच, जयपाल पंच, प्रदीप पंच, रमेश पंच, पवन पांचाल, रोहित पंच, ओमप्रकाश पंच, जोगिन्दर पंच, सुंदरा सरपंच सुन्हेडी खालसा, रामशरण व अन्य स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी व अन्य ग्रामवासी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
×