दो बार विधायक रहे पूर्व राज्यमंत्री केएल शर्मा का निधन
शाहाबाद मारकंडा से दो बार विधायक व पूर्व राज्यमंत्री एवं शुगरफैड के पूर्व चेयरमैन रहे केएल शर्मा का निधन हो गया। पत्तों की मंडी, जिला लाहौर में 11 जनवरी, 1947 को जन्मे शर्मा का 7 नवंबर को पंचकूला में निधन हो गया। सनातन धर्मावलंबी शर्मा ने यहां कांवड़यात्रा का आरंभ किया, शिवमंदिर रामलीला कमेटी को लोकप्रियता की बुलंदियों पर पहुंचाया, भगवान परशुराम मंदिर को लोकप्रिय बनाने में उनका योगदान रहा। नगरपालिका का वर्तमान विशाल भवन उन्हीं के कार्यकाल में बना। दिवंगत शर्मा ने स्कूली शिक्षा शाहाबाद के खानेवाल खालसा और डीएवी स्कूल से प्राप्त की, स्नातक की उपाधि जीएमएन कॉलेज अंबाला से प्राप्त की। नीलम शर्मा उनकी धर्मपत्नी तथा पुण्यदीप पुत्र हैं, जो एक वरिष्ठ राजस्व अधिकारी हैं। विधायक रामकरण काला, नगरपालिका के पूर्व प्रधान हरीश कवातरा, प्रिंसीपल जोगिंद्र सिंह, डा. सुरेंद्र शर्मा, वर्तमान नपा प्रधान गुलशन कवातरा, सुदर्शन कक्कड़, टेकचंद शर्मा, ज्ञानी साहब सिंह, तरलोचन सिंह हांडा, स्वर्णजीत सिंह, बिट्टू कालड़ा, महिंद्र शर्मा छपरी, धर्मपाल ढोलामाजरा, अनिल राणा तंगौर, प्रो. देवराज शर्मा खरींडवा, एडवोकेट जगमोहन मनचंदा आदि ने शर्मा के निधन पर दुख व्यक्त किया।
