मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह की सद्भाव यात्रा आज उचाना हलके में

सामाजिक सद्भाव का संदेश लेकर जींद जिले के नरवाना, जींद, सफीदों, जुलाना हलकों और जींद के साथ लगते हिसार जिले के नारनौंद हलकों से गुजरती हुई कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह की यात्रा बुधवार को पूर्व केंद्रीय...
बृजेंद्र सिंह
Advertisement

सामाजिक सद्भाव का संदेश लेकर जींद जिले के नरवाना, जींद, सफीदों, जुलाना हलकों और जींद के साथ लगते हिसार जिले के नारनौंद हलकों से गुजरती हुई कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह की यात्रा बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के गढ़ रहे और अब खुद बृजेंद्र सिंह के गृह निर्वाचन क्षेत्र उचाना में दस्तक देगी।

बृजेंद्र सिंह की उचाना हलके में सद्भाव यात्रा पर सभी की नजरें लगी हैं। यात्रा जींद जिले के नरवाना हलके के दनौदा गांव के ऐतिहासिक चबूतरे से शुरू हुई थी। उनकी सद्भाव यात्रा अब तक नरवाना, कलायत, सफीदों, जुलाना, जींद, नारनौंद हलके में जा चुकी है।

Advertisement

बुधवार को उनकी यात्रा उचाना हलके में दस्तक देगी, जो उचाना के छात्तर, गुरुकुल खेड़ा, अलीपुरा, करसिंधु, खरकभूरा से पालवां पहुंचेगी। 23 अक्तूबर को उचाना मंडी से यात्रा शुरू होगी, जो उचाना शहर, उचाना कलां, उचाना खुर्द, काकड़ोद, नचार खेड़ा, उदयपुर, दुर्जनपुर पहुंचेगी। यात्रा का रात्रि ठहराव उकलाना हलके में होगा।

36 बिरादरी के लोगों में उत्साह : सज्जन

उचाना मार्केट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सज्जन सिंह ने कहा कि बुधवार और बृहस्पतिवार को उचाना विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह की सद्भाव यात्रा को देखकर 36 बिरादरी के लोगों में भारी उत्साह है। बृजेंद्र सिंह प्रदेश में उसे सामाजिक भाईचारे को मजबूत बनाने निकले हैं जिसे भाजपा ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए बिगड़ा है अभी तक जितने विधानसभा क्षेत्र में उनकी सद्भाव यात्रा हुई है सभी में सभी वर्गों के लोगों का भारी समर्थन बृजेंद्र सिंह और उन द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों को मिला है। इस अवसर पर उचाना मार्केट कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन सज्जन गर्ग, कांग्रेस नेता दिनेश थूआ भी मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments