मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पूर्व विधायक शशीरंजन परमार ने किया एक दर्जन गांवों का दौरा

भिवानी, 21 जुलाई (हप्र) पूर्व विधायक शशीरंजन परमार ने रविवार को तोशाम हलके के गांव बापोड़ा, तोशाम, सुंगरपुर, देवराला, नवोदय ढाणी देवराला, कैरू, मनसरबास सहित लगभग एक दर्जन गांवों का दौरा किया। इस दौरान पूर्व विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं...
भिवानी में रविवार को ग्रामीणों के साथ पूर्व विधायक शंशीरंजन परमार। - हप्र
Advertisement

भिवानी, 21 जुलाई (हप्र)

पूर्व विधायक शशीरंजन परमार ने रविवार को तोशाम हलके के गांव बापोड़ा, तोशाम, सुंगरपुर, देवराला, नवोदय ढाणी देवराला, कैरू, मनसरबास सहित लगभग एक दर्जन गांवों का दौरा किया। इस दौरान पूर्व विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी तथा अधिकत्तर समस्याओं का मौके पर ही अधिकारियों को फोन कर समाधान करवाया। इसके उपरांत परमार ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गांव सुंगरपुर में जाटी धाम बालाजी मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। शशीरंजन परमार ने कहा कि वे तोशाम हलकावासियों की प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए हमेशा तैयार हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments