मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पूर्व विधायक शशीरंजन परमार ने समर्थकों के साथ की बैठक

भिवानी, 6 सितंबर (हप्र) भाजपा की टिकट न मिलने के बाद पूर्व विधायक शशीरंजन परमार ने शुक्रवार को अपने आवास पर तोशाम हलके से अपने समर्थक कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई। बैठक में कार्यकर्ताओं ने परमार का उनके हर फैसले में...
भिवानी में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते पूर्व विधायक शशी रंजन परमार। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 6 सितंबर (हप्र)

भाजपा की टिकट न मिलने के बाद पूर्व विधायक शशीरंजन परमार ने शुक्रवार को अपने आवास पर तोशाम हलके से अपने समर्थक कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई। बैठक में कार्यकर्ताओं ने परमार का उनके हर फैसले में पूरा साथ देने का आश्वासन दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा ने शशीरंजन परमार का टिकट काटकर जनता व कार्यकर्ताओं के साथ धोखा किया है, क्योंकि परमार पिछले लंबे समय से तोशाम की जनता के बीच में रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करवाने का काम कर रहे थे। जिसके चलते परमार की यह कार्यप्रणाली आमजन को काफी रास आ रही थी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि शशीरंजन परमार के साथ हुए धोखे को तोशाम की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी तथा इसका जवाब परमार को तोशाम से चुनाव लड़वाकर और उन्हें विधायक बनाकर देंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक शशीरंजन परमार ने बताया कि 8 सितंबर को तोशाम हलके के गांव कैरू में बाबा मुंगीपा धर्मशाला में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जो भी फैसला जनता लेगी, वे जनता के आदेश का सम्मान करते हुए आगामी रणनीति तैयार करेंगे। इस अवसर पर ईशरवाल की सारी टीम इंद्र सिंह, उमेद कादयान सरपंच, मास्टर फूलचंद, रामेश्वर, जगमाल सिंह, राजकुमार प्रजापति, लाला प्रधान, सुंदरपाल सरपंच, भवानी, मनोज तंवर कैरू, सत्यनारायण फौजी, पप्पू गांधी, टोनी, कमल शर्मा, सुभाष जांगड़ा, सुरेंद्र बीडीसी, संजय बीडीसी जुई, डा. सतबीर, नरेश सिंहमार, सुनील, पप्पू नाई, मुनिया, कुलदीप दरियापुर, मुकेश जांगड़ा उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments