मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पूर्व विधायक चौधरी गयालाल ने लड़ी अजा, कमजोर वर्ग की लड़ाई : चौ. उदयभान

होडल, 6 जुलाई (निस) पूर्व विधायक चौधरी गयालाल की पुण्यतिथि पर बृहस्पतिवार को दलित वर्ग कल्याण समिति द्वारा होडल के डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन में रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविर का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व दलित वर्ग कल्याण समिति...
होडल में बृहस्पतिवार को पूर्व विधायक चौ. गयालाल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान व अन्य साामजिक संगठनों के पदाधिकारी। -निस
Advertisement

होडल, 6 जुलाई (निस)

पूर्व विधायक चौधरी गयालाल की पुण्यतिथि पर बृहस्पतिवार को दलित वर्ग कल्याण समिति द्वारा होडल के डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन में रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविर का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व दलित वर्ग कल्याण समिति होडल के प्रधान चौधरी उदयभान की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।

Advertisement

इसमें पूर्व मंत्री करण दलाल, पूर्व विधायक ललित नागर, इसराइल हथीन, गिरिश भारद्वाज, जगन डागर, लखन सिंगला, अशोक कदमवाल, दिगम्बर, भगवान दास, सुधीर चौधरी, पूर्व पार्षद देवेश कुमार, पूर्व मार्केट कमेटी चेयरमैन सुनील मित्तल, पूर्व नप चेयरमैन राजगोपाल, विजय, अग्रवाल सभा पूर्व प्रधान शिव कुमार गर्ग, पूर्व पार्षद जगन नागल, जुबिन ठुकराल, हेतराम पहलवान पार्षद, अलॉयन्स क्लब प्रधान अनिल कंसल, पूर्व प्रधान अनिल सिंगला, बाबू खेमचंद, पृथी सिंह, ओमवीर शर्मा, सुनील भारद्वाज, भूषण वेढ़ा, वीरेन्द्र पूर्व पार्षद, नन्द किशोर गोला, पुष्पा गोला, शांति भिडूकी सहित अन्य नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

समारोह की शुरुआत डॉ. भीमराव अंबेडकर, बाबू जगजीवन राम, पूर्व विधायक चौधरी गयालाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व हवन यज्ञ कर हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि आज पूर्व विधायक चौधरी गयालाल व जगजीवन राम की पुण्यतिथि है। चौधरी गयालाल ने हमेशा ही दलित व कमजोर वर्ग के नागरिकों के हितों की लड़ाई लड़ी थी।

इस कारण ही होडल क्षेत्र की जनता ने उनको दो बार विधायक बनाया। उनके द्वारा होडल में दलित वर्ग कल्याण समिति के बैनर तले यहां डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन का निर्माण कराया गया। जिसका लाभ आज सभी वर्ग के नागरिकों को मिल रहा है।

चौधरी उदयभान ने कहा कि उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए आज वे प्रदेश अध्यक्ष पद पर पहुंचे हैं व चार बार होडल क्षेत्र के विधायक पद पर जीते हैं। उन्होंने कहा कि 1500 पौधे लगाए जाएंगे, जिसकी शुरुआत आज से कर दी गई है, जोकि आगामी समय तक जारी रहेगी।

Advertisement
Tags :
उदयभानकमजोरगयालालचौधरीपूर्वलड़ाईविधायक,
Show comments