कांग्रेस संगठन सृजन अभियान, राजस्थान में पर्यवेक्षक नियुक्त हुए पूर्व MLA अमित सिहाग
कांग्रेस पार्टी ने संगठन सृजन अभियान के तहत हलका डबवाली के पूर्व विधायक अमित सिहाग को एक बार फिर अहम जिम्मेदारी सौंपी है। उड़ीसा में बतौर एआईसीसी आब्जर्वर रह चुके सिहाग को अब राजस्थान का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।...
कांग्रेस पार्टी ने संगठन सृजन अभियान के तहत हलका डबवाली के पूर्व विधायक अमित सिहाग को एक बार फिर अहम जिम्मेदारी सौंपी है। उड़ीसा में बतौर एआईसीसी आब्जर्वर रह चुके सिहाग को अब राजस्थान का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
इससे पहले सिहाग को हरियाणा में प्रदेश पर्यवेक्षक और उड़ीसा में एआईसीसी आब्जर्वर बनाया गया था। उड़ीसा प्रवास के दौरान उन्होंने दो सप्ताह तक प्रदेशभर में पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद कर संगठन की नब्ज टटोली और अपनी रिपोर्ट कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को व्यक्तिगत मुलाकात कर सौंपी थी।
पूर्व विधायक सिहाग ने जानकारी दी कि 25 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल तीन राज्यों के पर्यवेक्षकों से बैठक करेंगे। इस दौरान आगामी संगठनात्मक रणनीति और दिशा-निर्देश तय होंगे।
अमित सिहाग ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने जिस विश्वास के साथ उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है, वह हमेशा पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने दोहराया कि संगठन को मजबूत करना और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद बनाए रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
बता दें कि इससे पूर्व कांग्रेस हाईकमान द्वारा अमित सिहाग को हरियाणा में प्रदेश पर्यवेक्षक और उड़ीसा में एआईसीसी आब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया था, जिसके तहत सिहाग करीब दो सप्ताह उड़ीसा रहे और वहां पर हजारों कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलते हुए उन्होंने जिला अध्यक्ष पद के लिए अपनी रिपोर्ट कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से व्यक्तिगत मुलाकात कर को सौंपी थी।