मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पूर्व मंत्री किरण व श्रुति चौधरी आज झोझू और बाढड़ा में

चरखी दादरी, 30 जून (निस) पूर्व मंत्री किरण चौधरी और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी के एक जुलाई को झोझूकलां व बाढड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगी। सम्मेलन को लेकर पार्टी पदाधिकारियों ने सभी तैयारी पूरी करने व सम्मेलन ऐतिहासिक...
चरखी दादरी के गांव झोझू में शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल की तैयारी में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता। -निस
Advertisement

चरखी दादरी, 30 जून (निस)

पूर्व मंत्री किरण चौधरी और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी के एक जुलाई को झोझूकलां व बाढड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगी। सम्मेलन को लेकर पार्टी पदाधिकारियों ने सभी तैयारी पूरी करने व सम्मेलन ऐतिहासिक होने का दावा किया। कांग्रेस प्रदेश डेलीगेट जगदीप सांगवान ने बाढड़ा शुक्रवार को बाढड़ा क्षेत्र के गांवों में दौरा करते हुए कार्यकर्ता सम्मेलन का न्योता दिया। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दोनों कार्यक्रमों में भागीदारी करने का आह्वान किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह, संगठन प्रवक्ता कृष्ण फौगाट, दिलबाग निमड़ी, विजय खोरडा, ठेकेदार सुनील बिंद्राबन, जयदीप काकड़ौली, इंटक नेता रामौतार खोरड़ा, राजकुमार जेवली, सज्जनडांडमा, राकेश बेरला, सरपंच अतरसिंह, प्रवीण भांडवा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
चौधरीपूर्वबाढड़ामंत्रीश्रुति
Show comments