Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पूर्व मंत्री कविता जैन ने सीएम से गरीबों के आशियाने बचाने की लगायी गुहार

सोनीपत, 27 फरवरी (हप्र) शहर के महलाना रोड स्थित अंबेडकर कॉलोनी में बने मकानों को अधिग्रहण से मुक्त करके के आवेदन पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की प्रशासक प्रीति कुमारी ने स्थानीय अधिकारियों के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत की अंबेडकर कॉलोनी में एचएसवीपी की टीम के जायजा लेने की सूचना पर लोगों से जानकारी हासिल करतीं पूर्व मंत्री कविता जैन। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 27 फरवरी (हप्र)

शहर के महलाना रोड स्थित अंबेडकर कॉलोनी में बने मकानों को अधिग्रहण से मुक्त करके के आवेदन पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की प्रशासक प्रीति कुमारी ने स्थानीय अधिकारियों के साथ मौके पर पंहुचकर कॉलोनीवासियों की सुनवाई की और कॉलोनी में निर्माण की वस्तु स्थिति को देखा। मंगलवार को एचएसवीपी की टीम पंहुचने की सूचना मिलने पर कविता जैन मौके पर पंहुची और फोन पर उच्चाधिकारियों से मकानों को बचाने की पैरवी की। उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्ति सारी उम्र की कमाई से एक आशियाना बना पाता है, ऐसे में मकानों के अधिग्रहण से उनका सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण की इस जमीन पर कोई ठोस प्लानिंग भी नहीं है, इसलिये अधिग्रहण से मुक्त करने पर कोई फर्क नहीं पड़ेग।

Advertisement

बता दें कि अंबेडकर कॉलोनी में बने 150 से ज्यादा मकानों पर वर्षों से अधिग्रहण की तलवार लटकी हुई है और कॉलोनीवासी सर्वोच्च न्यायालय से भी केस हार चुके हैं, इसके बावजूद मानवीय आधार पर मकानों को अधिग्रहण से मुक्त कराने के लिए लोगों ने पूर्व मंत्री कविता जैन के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल से गुहार लगायी गई थी जिस पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने रिपोर्ट मांगी है। इस अवसर पर महेंद्र सिंह, रामधारी, देवदत्त शर्मा, विनोद, सुभाष, नरेश सहरावत, सुनील शर्मा, भगत सिंह, सतबीर, राजू, बबला, राधेश्याम समेत अनेक कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।

Advertisement
×