ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पूर्व मंत्री करतार भड़ाना के पुत्र ने समालखा से ठोकी दावेदारी

समालखा, 25 जुलाई (निस) हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता करतार सिंह भड़ाना के पुत्र मनमोहन भड़ाना ने भी समालखा विधानसभा से चुनाव लड़ने का बिगुल बजा दिया है। मनमोहन भड़ाना के चुनाव लड़ने की घोषणा ने यहां से...
समालखा में पूर्व मंत्री करतार भड़ाना का पुत्र एवं भाजपा नेता मनमोहन भड़ाना समर्थकों से सहयोग की अपील करते हुए। -निस
Advertisement

समालखा, 25 जुलाई (निस)

हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता करतार सिंह भड़ाना के पुत्र मनमोहन भड़ाना ने भी समालखा विधानसभा से चुनाव लड़ने का बिगुल बजा दिया है। मनमोहन भड़ाना के चुनाव लड़ने की घोषणा ने यहां से भाजपा टिकट के दावेदारों की नींद हराम कर दी है। मनमोहन भड़ाना यहां से बीएसपी की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं और अब वह भाजपा में हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि अगर उन्होंने अपने भाई व बेटे को आशीर्वाद दिया तो वह आपके बीच में रहकर आपके काम करेंगे और कभी भी दिल्ली और फरीदाबाद की तरफ नहीं देखेंगे। बृहस्पतिवार को मनमोहन भड़ाना ने जीटी रोड स्थित अपने आवास पर समर्थकों की बैठक को संबोधित करते हुए उनसे समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा हाईकमान से मंत्रणा के बाद ही वह समालखा से सक्रिय हुए हैं। मनमोहन भड़ाना ने नयी अनाज मंडी में भी नुक्कड़ सभा की, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया और साथ देने का आश्वासन दिया।

Advertisement

इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला सचिव सुभाष कुहाड़, समाज सेवी जयपाल जौरासी, राजेश कुमार, जयपाल छौक्कर, मुकेश छौक्कर, महिपाल छौक्कर व सतबीर छौक्कर आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Related News