पूर्व मंत्री कंवरपाल ने मुखर्जी को किया याद
जगाधरी (हप्र)
डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर उन्हें जगाधरी हलके के बूथों पर श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने डाॅ. श्यामा प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डाॅ. मुखर्जी हिन्दुस्तान की सेवा करते हुए मां भारती के चरणों में शहीद हुए। उन्होंने एक देश में 2 विधान, 2 प्रधान व 2 निशान नहीं चलने और देश को एक करने के लिए अपने प्राणों की भी परवाह नहीं की। कश्मीर में धारा 370 का उन्होंने कड़ा विरोध किया था। अब वर्तमान में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म करके डाॅ. मुखर्जी के सपने को साकार किया है। जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि भाजपा संगठन यमुनानगर ने स्वर्गीय डाॅ. श्यामा प्रसाद की 125वीं जयंती को चारों विधानसभा क्षेत्रों के सभी 16 मंडलों में सैंकड़ों बूथों पर श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाया। मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, मंडल अध्यक्ष प्रियंक शर्मा, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, युवा नेता चिराग सपरा, जिला सचिव नरेंद्र सिंह राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, जिला उपाध्यक्ष रामपाल सिंह, पार्षद अंकित गोयल मौजूद रहे।