मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पूर्व सरकारें अयोग्य को बेचती थीं योग्य व्यक्ति का अधिकार : डॉ. बनवारी लाल

रेवाड़ी, 17 जुलाई (हप्र) सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने सोमवार को गांव अहरोद व शाहबाजपुर इस्तमुरार में विभिन्न विकास कार्यों का उद्धघाटन किया। जिनमें गांव अहरोद में 5.50 करोड़ की लागत से नवनिर्मित बूस्टिंग स्टेशन व क्लोरीनेशन प्लांट, बस...
सोमवार को रेवाड़ी के एक गांव में आयोजित समारोह में मंत्री डा. बनवारी लाल का स्वागत करते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 17 जुलाई (हप्र)

सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने सोमवार को गांव अहरोद व शाहबाजपुर इस्तमुरार में विभिन्न विकास कार्यों का उद्धघाटन किया। जिनमें गांव अहरोद में 5.50 करोड़ की लागत से नवनिर्मित बूस्टिंग स्टेशन व क्लोरीनेशन प्लांट, बस क्यू शेल्टर व गांव शहबाजपुर इस्तमुरार में 40 लाख की लागत से बूस्टिंग स्टेशन का उद्धघाटन शामिल रहे। उन्होंने दोनों गांवों के विकास हेतु 30 लाख रुपयों के अनुदान की घोषणा की।

Advertisement

मंत्री ने जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद सरकारी कामकाज की शैली में सराहनीय परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में योग्य व्यक्तियों के अधिकारों को अयोग्य व्यक्तियों के हाथों में बेच दिया जाता था। जिससे जनता का सरकारी कार्यप्रणाली से विश्वास भंग हो गया था। किंतु भाजपा सरकार की सेवा सुशासन व गरीब कल्याण की नीतियों से यह स्थिति पूरी तरह बदल गई है, अब केवल योग्यता का ही मूल्य है। सरकारी रोजगार मेहनत व कौशल के बलबूते मिलते हैं। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की मनोहर सरकार में विकास कार्य वाक्यों में न रह कर धरातल स्तर पर हुए है।

Advertisement
Tags :
अधिकारअयोग्यपूर्वबनवारीबेचतीयोग्यव्यक्तिसरकारें
Show comments