मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पूर्व डीईओ सुमन बहमनी ने थामा भाजपा का दामन

जगाधरी, 29 अगस्त (निस) सेवानिवृत्ति लेने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी बृहस्पतिवार को भाजपा में शामिल हो गई। कृषि मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने अपने आवास पर सुमन बहमनी व उनके समर्थकों का भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी...
जगाधरी में बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में पूर्व डीईओ सुमन बहमनी का भाजपा में स्वागत करते कृषि मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर। -निस
Advertisement

जगाधरी, 29 अगस्त (निस)

सेवानिवृत्ति लेने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी बृहस्पतिवार को भाजपा में शामिल हो गई। कृषि मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने अपने आवास पर सुमन बहमनी व उनके समर्थकों का भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। कुछ माह पहले सुमन बहमनी के पति एवं आयुष विभाग के पूर्व निदेशक डा. सतपाल बहमनी भी भाजपा में शामिल हुए थे। इस अवसर पर कृषि मंत्री चौ. कंवरपाल ने कहा कि आज सुमन बहमनी को भाजपा में ज्वाइन कराते हुए उन्हें बहुत खुशी हो रही है। जिला शिक्षा अधिकारी रहते हुए उन्होंने जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बहुत अच्छा काम किया है। सुमन बहमनी ने कहा कि भाजपा ने मात्र 10 साल के कार्यकाल में ही महिलाओं के लिए बहुत अच्छा काम किया है। सरपंच के चुनाव से लेकर विधानसभा व लोकसभा चुनावों में महिलाओं को आरक्षण दिया। इससे महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढऩे का मौका मिला है। इसके अलावा खेलों से लेकर हर क्षेत्र में महिलाओं ने देश का नाम रोशन किया है। इस मौके पर राकेश त्यागी, सतपाल बहमनी, महिन्द्र पाल तंवर, पुष्पा रानी,शगुन बहमनी, साहिल बहमनी,रजत बरार, शिवम काम्बोज, कार्तिक भसीन, मोंटी काम्बोज, अभिनव सैनी, तरूण जैन, रेखा रानी, हनी शर्मा, किरण, अजय त्यागी , अनिल गौड़ उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments