नगर कीर्तन में पूर्व पार्षद की पत्नी का हार चोरी
बराड़ा (निस) गत दिन कस्बा में श्री गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में निकाले गए नगर कीर्तन के बीच पूर्व पार्षद परमजीत सिंह दात्तला की धर्मपत्नी नवनीत कौर के गले से सोने का हार चोरी होने का...
Advertisement
बराड़ा (निस)
गत दिन कस्बा में श्री गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में निकाले गए नगर कीर्तन के बीच पूर्व पार्षद परमजीत सिंह दात्तला की धर्मपत्नी नवनीत कौर के गले से सोने का हार चोरी होने का समाचार है। पीड़ित पार्षद ने बताया कि कल उनकी धर्मपत्नी नवनीत कौर नगर कीर्तन में भाग लेने गई थी। नगर कीर्तन के दौरान भारी भीड़ के चलते कुछ संदिग्ध महिलाएं उसके आस पास काफी देर मंडराती रहीं। इस बीच थोड़ी देर के बाद उसने जब अपने गले में पड़े हार को देखा तो वह नदारद मिला, इससे वह स्तब्ध रह गई। पीड़ित के अनुसार हार के चोरी होने से उसे लगभग एक लाख रुपये की चपत लगी है। पूर्व पार्षद ने बताया कि उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई का अनुरोध किया है। पुलिस जांच में जुटी है।
Advertisement
Advertisement
×