पूर्व पार्षद बसंत लाल सरदाना का 95 वर्ष की आयु में निधन
कैथल, 28 मई (हप्र)
पूर्व पार्षद 95 वर्षीय बसंत लाल सरदाना का मंगलवार दोपहर बाद निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को गोशाला शमशान भूमि में किया गया। शहर के सामाजिक, व्यापारिक, धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों के अलावा राजनीतिक नेताओं ने बसंत लाल सरदाना को अंतिम विदाई दी। विधायक आदित्य सुरजेवाला, सुदीप सुरजेवाला, हैफेड के पूर्व चेयरमैन कैलाश भक्त, सेवा संघ के प्रधान डॉ. शिव शंकर सिंह पाहवा, कृष्ण शास्त्री, इंदरजीत सरदाना समेत भारी संख्या में शहरवासियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। बसंत लाल सरदाना कैथल नगर पालिका के 1987 और 1991 में पार्षद रहे। परिवार में उनके पुत्र राकेश सरदाना एडवोकेट और पुत्रवधु सविता सरदाना को भी कैथल नगर पालिका का पार्षद बनने का अवसर मिला। राकेश सरदाना 4 बार 2000, 2005, 2010 और 2016 में पार्षद रहे। सविता सरदाना 1995 में पार्षद रहीं। बसंत लाल सरदाना अपने पीछे पुत्र राकेश सरदाना, पौत्र सौरभ सरदाना और पुत्री सीमा बत्रा समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी अंतिम रस्म क्रिया एवं अंतिम श्रद्धांजलि सभा 30 मई को होगी।