साइन बोर्ड उतारे जाने से खफा पूर्व पार्षद पहुंचे समाधान शिविर
शहर के पूर्व पार्षदों का दल सोमवार को स्थानीय स्तर पर आयोजित समाधान शिविर में पहुंचा और मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत भेजकर उनके साइन बोर्ड उखाड़कर कबाड़ में फेंकने वाले अधिकािरयों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की। पूर्व पार्षदों ने सामूहिक रूप से अपनी शिकायत में कहा कि नगर परिषद प्रशासन द्वारा पिछले 8 वर्षों से सिरसा शहर के पूर्व पार्षदों के निवास के बाहर लगे साइन बोर्ड को उतारकर अब कबाड़ में डाल दिया गया है। नगर परिषद के पूर्व कार्यकारी प्रधान रणधीर सिंह के नेतृत्व में पूर्व पार्षदों में गोपीराम सैनी, पूर्व पार्षद राजेंद्र कुमार, पूर्व पार्षद राजेश गुर्जर, पूर्व पार्षद ख्यालीराम, पूर्व पार्षद कौशल्या देवी, पूर्व पार्षद रोहताश वर्मा, पूर्व पार्षद महावीर सिंह, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी, दौलत राम सुखरालिया, कर्मजीत सिंह, भूषण बरोड़, पार्षद प्रतिनिधि प्रिंस पूनिया, सुनील कुमार ने कहा कि सीएम इस मामले की तुरंत उच्च स्तरीय जांच करवाकर बोर्ड उतरवाने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें और हटाए गए साइन बोर्ड को दोबारा से हटाए गए स्थान पर लगाया जाए।
शिकायत में कहा गया कि उनके बतौर नगर पार्षद रहते वर्ष 2017 में नगर परिषद की तरफ में करीब आठ लाख की लागत से सभी नगर पार्षदों के आवास के आगे साइन बोर्ड लगाए गए थे, परंतु आठ साल बाद अब नगरपरिषद प्रशासन ने इन साइन बोर्डों को हटवाकर नगर परिषद कार्यालय के कबाड़ में डाल दिया है, जबकि पूर्व नगर पार्षदों से नगर परिषद इन बोर्डों की एवज में राशि भरवाकर इन्हें लगा रहने दे सकती थी।