पूर्व आर्मी चीफ जनरल दलबीर सुहाग के घर पहुंच पूर्व सीएम हुड्डा ने दी सांत्वना
झज्जर, 3 अप्रैल (हप्र)
पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल दलबीर सुहाग की माता ईश्री के निधन पर शोक जताने बृहस्पतिवार को पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा उनके अावास पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह ईश्री देवी के अच्छे संस्कारों का ही परिणाम है कि दलबीर सुहाग देश के उच्च पद तक पहुंचे। ईश्री देवी का निधन करीब 96 साल की उम्र में हुआ है। कलयुग के अंदर यदि कोई इतनी लंबी आयु पा लेता है तो उसे सौभाग्यशाली ही कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मां के जाने का दुख क्या होता है, यह हर व्यक्ति काे पता है। मां का प्यार और दुलार कभी भी किसी को भुलाए नहीं भूलता। उन्होंने इस दौरान दलबीर सुहाग के परिवार को सांत्वना दी। उनके साथ विधायक डा. रघुबीर सिंह कादयान, विधायक गीता भुक्कल भी मौजूद रहे। डा.कादयान व गीता भुक्कल ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। हरियाणा स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के झज्जर जिलाध्यक्ष रवि कादयान ने भी ईश्री देवी के निधन पर शोक जताया।