मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कनाडा के पूर्व सांसद गुलाब सैनी ने किया भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार

पिहोवा, 3 अक्तूबर (निस) पिहोवा से भाजपा उम्मीदवार जयभगवान शर्मा डीडी ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पिहोवा, झांसा तथा इस्माईलाबाद में तूफानी दौरा करते हुए दर्जनों जनसभाएं करते हुए भाजपा को जिताने की अपील की। कनाडा के पूर्व सांसद...
पिहोवा में भाजपा प्रत्याशी जयभगवान शर्मा को टीका करती महिला। -निस

पिहोवा, 3 अक्तूबर (निस)

पिहोवा से भाजपा उम्मीदवार जयभगवान शर्मा डीडी ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पिहोवा, झांसा तथा इस्माईलाबाद में तूफानी दौरा करते हुए दर्जनों जनसभाएं करते हुए भाजपा को जिताने की अपील की। कनाडा के पूर्व सांसद गुलाब सैनी भी जयभगवान शर्मा के प्रचार के लिए पहुंचे और कई जनसभाओं में शामिल हुए। गुलाब सैनी ने कहा कि डीडी शर्मा एक जुझारू और गरीबों को उनका हक दिलाने वाले नेता है, जिससे प्रभावित होकर वह भारत में उनके प्रचार के लिए आए हैं। उन्होंने डीडी शर्मा को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। इस मौके पर संबोधित करते हुए डीडी शर्मा ने कहा कि उन्हें 36 बिरादरियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है, जिससे पिहोवा में कमल खिलना निश्चित हो चुका है। उन्होंने कहा कि विशेषकर महिलाओं और माता बहनों का रुझान भाजपा की ओर बढ़ा है, जिसके चलते जनसभाओं में महिलाओं की अच्छी-खासी भीड़ उमड़ रही है और इससे उनकी विजय सुनिश्चित है। इस अवसर पर डीडी शर्मा ने प्रथम नवरात्र पर कन्या पूजन कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न पार्टियों से आए कार्यकर्ताओं ने भाजपा मे शामिल होने की घोषणा की। जयभगवान शर्मा ने पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर रामकिशन दुआ, कुलदीप जखवाला, मंदीप सिंह विर्क, रामधारी शर्मा, फूल सिंह, सतीश सिंगला, नपा पूर्व प्रधान अशोक सिंगला, दीपक अत्री, पिहोवा प्रभारी राजकुमार सैनी, नपा चेयरमैन आशीष चक्रपाणि तथा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।