ूर्व कैबिनेट मंत्री ने किया छछरौली अनाज मंडी का निरीक्षण
पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर ने शुक्रवार को जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत छछरौली अनाज मंडी में पहुंचकर धान खरीद व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों, आढ़तियों, शैलर मालिकों, सरकारी खरीद एजेंसी के अधिकारियों व मार्केट कमेटी के सचिव से बात की। पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों की धान गेहूं सहित सभी 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी किसानों के हितों के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर का मंडी आढ़ती आशीष गोयल व नवीन गोयल की दुकान पर स्वागत किया गया। छछरौली राइस मिलर्स एसोसिएशन ने शाॅल व स्मृति चिन्ह भेंट कर चौधरी कंवरपाल गुर्जर को सम्मानित किया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि उन्होंने पहले भी छछरौली अनाज मंडी में करोड़ों रुपये की लागत से विकास कार्य करवाए हैं और आगे भी जो भी विकास कार्य उन्हें बताए जाएंगे, वह सरकार के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर करवाएंगे। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव गोयल, जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन कल्याण सिंह, मार्केट कमेटी सचिव रिषीराज यादव, वाइस चेयरमैन सुभाष चन्द्र पोली, सरपंच प्रतिनिधि संजीव सैनी, मंडल महामंत्री जगदीश धीमान, मंडल सोशल मीडिया प्रभारी आशीष गोयल, महींद्र सिंगला, नवीन गोयल, पंकज मंगला, हरबंस सिंह, अंकुर मंगला, अश्विनी कुमार, सुशील कुमार, पंकज गर्ग, पलक अग्रवाल, अंकित गर्ग, सोमनाथ गोयल, दीपक गोयल, सुनील कुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।