Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अटेली के पूर्व विधायक नरेश यादव का निधन पैतृक गांव राता में किया गया अंतिम संस्कार

  मंडी अटेली, 5 नवंबर (निस) अटेली के पूर्व विधायक नरेश यादव का मंगलवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव राता में गमगीन माहौल में कर दिया गया। वे 61 वर्ष के थे और बीते कुछ...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अटेली के गांव राता में मंगलवार को पूर्व विधायक नरेश यादव का अंतिम संस्कार किया गया। -निस
Advertisement

मंडी अटेली, 5 नवंबर (निस)

Advertisement

अटेली के पूर्व विधायक नरेश यादव का मंगलवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव राता में गमगीन माहौल में कर दिया गया। वे 61 वर्ष के थे और बीते कुछ दिनों से गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन थे। पूर्व विधायक का जन्म अटेली खंड के गांव राता में 1 फरवरी 1963 को पिता शेरसिंह शिक्षक के घर हुआ था। राज्य के अटेली निर्वाचन क्षेत्र से 2005 में वे बतौर निर्दलीय निर्वाचित हुए थे। वे हरियाणा युवा किसान संघर्ष समिति के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में किसानों के हितों के लिए सदैव लड़ते रहे।

छात्र जीवन से राजनीति की शुरुआत करने वाले नरेश यादव 1985 में हरियाणा की प्रतिष्ठित कृषि विश्वविद्यालय हिसार के छात्र संघ के अध्यक्ष भी चुने गये थे। अटेली विधानसभा से 1996 से चुनाव लड़ने वाले पूर्व विधायक नरेश यादव 6 बार चुनाव लड़ चुके थे, लेकिन इस बार का चुनाव उन्होंने नहीं लड़ा।

पूर्व विधायक नरेश यादव।

उन्होंने बसपा प्रत्याशी ठाकुर अतरलाल को समर्थन दिया था। अनेक सामाजिक संगठनों व गणमान्य लोगों ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है। पूर्व विधायक नरेश यादव के साथी राकेश प्रधान, एडवोकेट मुकेश कुमार, प्रीतम टीलू सरपंच, सुरेश कुमार, कैप्टन सत्यप्रकाश, जगमोहन डालमिया आदि ने कहा कि पूर्व विधायक नरेश यादव नेता के निधन से इलाके के लोगों के राजनीतिक हितों को क्षति पहुंची है।

पूर्व विधायक सीताराम यादव, पूर्व सीपीएस अनीता यादव ने दिवंगत पूर्व विधायक नरेश यादव को कद्दावर नेता बताया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जनजागृति मंच के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र पाल ने कहा कि पूर्व विधायक नरेश यादव के निधन से न्याय की आवाज व संघर्ष की राह खाली जगह हो गई।

Advertisement
×