मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राजनीति शास्त्र व इतिहास विभाग एसोसिएशन का गठन

अम्बाला, 29 सितंबर (हप्र) आर्य गर्ल्ज कॉलेज, अम्बाला छावनी के राजनीति शास्त्र विभाग एवं इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजनीति शास्त्र व इतिहास विभाग एसोसिएशन का गठन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुपमा आर्य...
Advertisement

अम्बाला, 29 सितंबर (हप्र)

आर्य गर्ल्ज कॉलेज, अम्बाला छावनी के राजनीति शास्त्र विभाग एवं इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजनीति शास्त्र व इतिहास विभाग एसोसिएशन का गठन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुपमा आर्य मौजूद रहीं। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीतिक विज्ञान तथा इतिहास एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। इस एसोसिएशन के माध्यम से सभी छात्राओं में नेतृत्व की क्षमता का विकास होगा।

Advertisement

उन्होंने छात्राओं से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आप सभी आगे चलकर उच्च पदों पर शोभित हों तथा राष्ट्रहित में कार्य करें। राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अमनीत कौर ने बताया कि संगठन निर्माण का उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर नेतृत्व की भावना पैदा करना तथा समान हितों के लिए एकत्रित होने की प्रेरणा पैदा करना है।

एसोसिएशन में कुमारी निशा, एमए द्वितीय वर्ष प्रधान, उपप्रधान कुमारी दीक्षा व जसनप्रीत एमए द्वितीय वर्ष बनीं। अंजलि, बीए तृतीय वर्ष, रीया, बीए तृतीय वर्ष, अंजु, बीए द्वितीय वर्ष, प्रियंका, बीए द्वितीय वर्ष, तनीशा, बीए प्रथम वर्ष, साक्षी शर्मा, बीए द्वितीय वर्ष, नवदीप कौर, बीए प्रथम वर्ष, कशिश, बीए प्रथम वर्ष, अंकिता, बीए प्रथम वर्ष, काजल, एमए द्वितीय वर्ष, अमनदीप, बीए तृतीय वर्ष ऑनर्स तथा ईशा बीए प्रथम वर्ष एक्जीक्यूटिव मेम्बर चुने गए।

Advertisement