रायपुररानी, बरवाला की मार्केट कमेटियों का गठन
हरियाणा सरकार ने आज प्रदेशभर की मार्केट कमेटियों का गठन कर दिया। इसी क्रम में जिला पंचकूला की सभी मार्केट कमेटियों में चेयरमैन और वाइस चेयरमैन की नियुक्ति भी कर दी गई है।
रायपुररानी मार्केट कमेटी में पंचराम को चेयरमैन और अरविंद सिंगला को वाइस चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नियुक्ति के बाद पंचराम ने कहा कि वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से किसानों व व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा से निभाएंगे और पारदर्शिता के साथ कार्य करेंगे। वहीं, अरविंद सिंगला ने कहा कि मार्केट कमेटी को विकास की नई दिशा दी जाएगी और किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं आने दी जाएगी।
बरवाला मार्केट कमेटी में देशराज पोसवाल को चेयरमैन और अक्षय कुमार कौशल को वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है। देशराज पोसवाल ने कहा कि वे अपने कर्तव्य को निभाते हुए किसानों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे। अक्षय कुमार कौशल ने भी विश्वास दिलाया कि किसानों और मंडी में आने वाले व्यापारियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।