ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

वैर भूलाकर भाईचारे से मनाएं होली का त्योहार

फरीदाबाद, 22 मार्च (हप्र) फरीदाबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ने सेक्टर-12 स्थित सेंट्रल पार्क में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता लखन कुमार सिंगला ने...
फरीदाबाद में शुक्रवार को होली मिलन समारोह में कांग्रेस नेता लखन सिंगला का स्वागत करते इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्य। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 22 मार्च (हप्र)

फरीदाबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ने सेक्टर-12 स्थित सेंट्रल पार्क में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता लखन कुमार सिंगला ने शिरकत की। इस दौरान फूलों की होली खेली गई और लजीज व्यंजन बनाये गये। जिनका आगुुंतकों ने लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में लखन सिंगला का एसोसिएशन के प्रधान शशिकांत सिंह ने फूल मालाओं से स्वागत किया।

Advertisement

इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए लखन सिंगला ने कहा कि होली भाईचारे का त्यौहार है और इसे मिलजुलकर एकता के साथ मनाना चाहिए। लोगों को आपसी वैरभाव भूलाकर इस त्योहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए, जिससे समाज में एकता का संदेश जाए। इस अवसर पर फरीदाबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान शशिकांत सिंह ने कहा कि एसोसिएशन हर वर्ष होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है, इससे समाज में भाईचारे व एकता का संदेश जाता है। इस आयोजन को सफल बनाने में एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने अपना भरपूर सहयोग व योगदान दिया। कार्यक्रम में गायकों ने होली से संबंधित गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में एसोसिएशन के सचिव आरुष गुप्ता, उपप्रधान मनुज गर्ग, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष संदीप नागर, स्टडी सर्किल चेयरमैन ललित शर्मा, एक्जीयूटिव मेम्बर अमित पुनयानी, संजय माटा, देवेंद्र गौड़, हेमंत खत्री, कनिका गुप्ता, संजय चांडक, सुनील मंगला, बीपी शर्मा, संजय मंगला, सुधीर चौधरी, एसएन त्यागी, प्रह्लाद गर्ग, राजन भाटिया मौजूद थे।

Advertisement