कलायत के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने दिया करोड़ों के प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी का आश्वासन
कलायत के नागरिकों के लिए आज एक सुखद खबर सामने आई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में आयोजित ओबीसी समाज के एक कार्यक्रम में कलायत से संबंधित दो महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया है। इन परियोजनाओं में बाबा सैन भगत सामुदायिक केंद्र में हॉल का निर्माण, भट्ट चौपाल में आधुनिक सुविधाओं युक्त हॉल का निर्माण, और रामबाग श्मशान घाट में अस्थि विसर्जन घाट व चारदीवारी का निर्माण शामिल हैं। मुख्यमंत्री के समक्ष इन मांगों को मजबूती से रखने वाले प्रतिनिधिमंडल में कलायत के प्रमुख नागरिक सुशील वर्मा, राधेश्याम भट्ट, नरेंद्र वर्मा, हंसराज वर्मा, धीरज देव, रविंदर धीमान, धर्मपाल धीमान, पप्पी धीमान, और संजय शामिल थे। शिष्टमंडल में शामिल लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री को कलायत की स्थानीय आवश्यकताओं से अवगत कराया और विकास कार्यों की गति को तेज करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि बाबा सैन भगत सामुदायिक केंद्र में एक बहुउद्देशीय हॉल, भट्ट चौपाल में एक अत्याधुनिक हॉल के निर्माण के अतिरिक्त रामबाग श्मशान घाट में अस्थि विसर्जन घाट और चारदीवारी के निर्माण की मांग भी रखी गई। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री के इस सकारात्मक रुख से कलायत के नागरिकों में उत्साह का माहौल है।