Food Safety Raid बीकानेर से चंडीगढ़ जा रही बस में मिला 2300 किलो संदिग्ध मावा
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की बड़ी कार्रवाई
Food Safety Raid त्योहारी सीजन से पहले खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार तड़के विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2300 किलो संदिग्ध मावा की खेप पकड़ी। यह कार्रवाई फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ. पवन चहल के नेतृत्व में तितरम मोड़ स्थित राज होटल के पास की गई, जहां राष्ट्रीय राजमार्ग 152 से गुजर रही एक बस (नंबर NL 07B 7693) को रोका गया।
जांच में बस से मावे के कई बोरे बरामद किए गए। बस राजस्थान के बीकानेर से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी और इसमें 15 यात्री सवार थे। टीम ने मौके पर ही मावे के नमूने लेकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेज दिए हैं।
प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह खेप किस सप्लायर या व्यापारी के लिए भेजी जा रही थी। विभाग ने बस को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है और चालक व परिचालक से पूछताछ जारी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. पवन चहल ने बताया कि विभाग ने त्योहारों के मौसम को देखते हुए सभी प्रमुख हाईवे और मार्गों पर निगरानी बढ़ा दी है। उनका कहना है कि खाद्य सुरक्षा विभाग का उद्देश्य लोगों तक शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री पहुंचाना है, ताकि स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।