मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चौधरी छोटूराम के आदर्शों पर चलकर किसानों की आवाज को करेंगे बुलंद : दिलबाग बिंझौल

पानीपत किसान भवन में जयंती पर किया गया हवन-यज्ञ व विशाल भंडारे का आयोजन
पानीपत किसान भवन में छोटूराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किसान एकता के नारे लगाते दिलबाग बिंझौल व अन्य। -हप्र
Advertisement

पानीपत किसान भवन में चौ. छोटू राम जयंती पर सोमवार को हवन-यज्ञ किया गया और छोटू राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलकर किसानों के हित में काम करने का संकल्प लिया। किसान भवन के प्रधान दिलबाग सिंह बिंझौल ने अध्यक्षता की। इस दौरान किसान भवन के उप प्रधान अनिल कादियान, युवा प्रधान बिंटू मलिक सहित जिलाभर से किसान मौजूद रहे।

Advertisement

प्रधान दिलबाग बिंझौल ने कहा कि किसानों के मसीहा चौधरी छोटू राम ने जीवनभर किसान, मजदूर व कमेरे वर्ग के हित में काम किया। चौधरी छोटू राम के आदर्शो एवं विचारों पर चलते हुए किसानों के हकों एवं अधिकारों की आवाज को बुलंद करना है। उपप्रधान अनिल कादियान व युवा प्रधान बिंटू मलिक ने कहा कि जिलाभर में अभियान चलाकर किसान यूनियन को मजबूत करेंगे। इस दौरान किसान भवन में अखंड जोत प्रज्वलित की गई, जोकि अब 24 घंटे जलती रहेगी। जिला परिषद के उपाध्यक्ष आर्य सुरेश मलिक ने कहा कि किसान भवन में अब हर रविवार को हवन किया जाएगा।

इस अवसर पर मलिक पंचगामा के प्रधान राजकुमार मलिक, सरपंच पति सुधीर मलिक, पूर्व प्रधान सुरेश दहिया, शमशेर पूनिया, प्रताप दहिया, रिशीपाल नांदल, हरपाल बिंझौल, दिलावर धौंचक, दयानन्द बिंझौल, शमशेर सींक, मनोज जागलान, अजय कुंडू, सतनाराण बांगड, बिजेंद्र आटा, सत्ता शाहपुर, सुरेंद्र कुटानी, चतुर्भुज बुडशाम, अशोक बजेवा, जोगेंद्र इसराना, सतपाल नौल्था, कृष्ण अटावला, सुरेश छौक्कर व देशराज जाटल सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे। प्रधान दिलबाग बिंझौल ने पुराने शुगर मिल स्थित छोटू राम की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। इस मौके पर बीएस हुड्डा, बिजेंद्र मलिक उग्राखेड़ी, काशीनाथ साहू व किसान मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments