ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

फूल देते हैं खुश रहने का संदेश : त्रिवेणी बाबा

भिवानी, 18 दिसंबर (हप्र) दूसरों के परिसरों व घरों को चमकाने वाले एक माली ने अपने मौहल्ले में पर्यावरण को दुरुस्त करने के लिए वहां स्थित स्कूल में दर्जनों फूल वाले पौधे निशुल्क भेंट कर उन्हें क्यारियों में लगाया। प्रमुख...
भिवानी में सोमवार को पौधरोपण करते त्रिवेणी बाबा सत्यवान। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 18 दिसंबर (हप्र)

दूसरों के परिसरों व घरों को चमकाने वाले एक माली ने अपने मौहल्ले में पर्यावरण को दुरुस्त करने के लिए वहां स्थित स्कूल में दर्जनों फूल वाले पौधे निशुल्क भेंट कर उन्हें क्यारियों में लगाया। प्रमुख पर्यावरणविद त्रिवेणी बाबा सत्यवान के सानिध्य में प्रेम माली ने सोमवार को बैंक कालोनी स्थित दूर्गा देवी स्मृति हाई स्कूल प्रांगण में अपने खून पसीने की कमाई के मुफ्त पौधे लगाए। इस अवसर पर प्रेम माली ने कहा कि पृथ्वी को बचाने के लिए जहां समाज के विभिन्न वर्ग लगे, वहीं गरीब व अमीर दोनों का दायित्व भी बनता है कि वे फूल पौधे लगाऐं। त्रिवेणी बाबा ने कहा कि फूल खिलकर हमें विकट परिस्थितियों में खुश रहने का संदेश देते हैं। इस मौके पर मनोज कुमार, मोहन, लोकराम, स्कूल संचालक हवा सिंह, प्रेम प्रकाश मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement