मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बाढ़ की स्थिति गंभीर, सरकार तुरंत मदद करे : कुमारी सैलजा

कहा - गांवों और शहरों में जनजीवन अस्त-व्यस्त
सांसद कुमारी सैलजा।
Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा के कई जिलों में बाढ़ की बिगड़ती स्थिति पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत बचाव और राहत कार्य तेज करने चाहिए और जलभराव प्रभावित इलाकों से पानी की निकासी सुनिश्चित करनी चाहिए। सैलजा ने कहा कि लगातार बारिश और जलभराव के कारण हजारों एकड़ फसलें नष्ट हो चुकी हैं और किसान गहरे संकट में हैं। गांवों और शहरों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है।

उन्होंने मांग की है कि बर्बाद हुई फसलों की तुरंत विशेष गिरदावरी करवाई जाए और किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। सांसद ने चेतावनी दी कि जलभराव से स्वास्थ्य संकट भी गहरा सकता है। इसलिए प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पंप लगाकर पानी निकाला जाए। साथ ही राहत शिविरों का प्रबंध किया जाए, पीने का साफ पानी उपलब्ध कराया जाए और स्वास्थ्य विभाग की टीमें सक्रिय रूप से प्रभावित गांवों और कस्बों में काम करें। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी अपील की कि वे बाढ़ प्रभावित और संभावित क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंदों की मदद करें।

Advertisement

Advertisement
Show comments