Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फतेहाबाद पहुंची बाढ़, सर्विस लेन का हिस्सा डूबा

मदन लाल गर्ग/निस फतेहाबाद, 19 जुलाई शहर को बाढ़ के पानी ने उत्तर पूर्व दिशा से घेर लिया है। हाईवे के बिल्कुल पास खेतों में पांच फुट तक पानी पहुंच चुका है। खेतों में यह और भी ज्यादा गहरा है।...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद में बुधवार को हाईवे की सर्विस लेन पर आया पानी और उससे बना गहरा गड्ढाा। -निस
Advertisement

मदन लाल गर्ग/निस

फतेहाबाद, 19 जुलाई

Advertisement

शहर को बाढ़ के पानी ने उत्तर पूर्व दिशा से घेर लिया है। हाईवे के बिल्कुल पास खेतों में पांच फुट तक पानी पहुंच चुका है। खेतों में यह और भी ज्यादा गहरा है। पानी इतना ज्यादा आया कि माजरा रोड ओवरब्रिज के पास सर्विस लेन भी पानी से भर गई और द आर्यन स्कूल के ग्राऊंड तक पानी जा पहुंचा। खेतों में मौजूद ढाणी के लोग रात 12 बजे उस समय हैरान रह गए, जब चारों तरफ पानी ही पानी नजर आया। हड़बड़ी में बच्चे और पशु लेकर वे शहर की तरफ दौड़े और जो भी सामान हाथ लगा, उसे साथ लेकर निकल पड़े। जिसके बाद उन्होंने अपने रिश्तेदारों के घर पनाह ली। कुछ लोग हाईवे के किनारे मच्छरदानी लगाकर सोते दिखे। वही प्रशासन भी रात भर इसी जद्दोजहद में रहा कि यह पानी हाईवे के साइफन क्रॉस कर कहीं फतेहाबाद शहर की तरफ न बढ़ जाए। शहर की आउटर कॉलोनियों के पार्षद रात भर लोगों के साथ हाईवे पर मौजूद रहे और निगरानी करते रहे कहीं कहीं कोई साइफन टूट न जाए। आज सुबह भी जेसीबी मशीनों की सहायता से साइफन के अंदर मिट्टी और डाली जाती रही और एक दो जगह साइफन लीक होने शुरू है तो उनमें गट्टे फंसाकर पेड़ की टहनियां लगाकर उन्हें लीकेज को बंद किया गया। सभी साइफनों में शहर की दिशा में पक्की चिनाई कर दी गई तो वहीं माजरा रोड क्रॉसिंग पर भी चिनाई कर उसे बंद कर दिया गया। रतिया रोड क्रॉसिंग को भी बैग लगाकर बंद किया गया है तो वहीं भूना रोड क्रॉसिंग के पास मिट्टी डाल दी गई है।

Advertisement

उधर पानी को दूसरी तरफ मोड़ने के लिए रतिया रोड को तीन और जगह से तोड़ दिया गया। फिर शिव मंदिर से आगे दोबारा दो जगहों से तोड़कर पानी का बहाव ढाणी ठोबा, खान मोहम्मद की तरफ किया गया। रंगोई नाले के मार्ग में आने वाली मुंशीवाला माइनर को भी तोड़ा गया है। प्रशासनिक टीमेंं, राहत कार्य में लगी टीमें, समाजसेवी संस्थाओं के अलावा आर्मी की टीमें आज लगातार कार्य करने में जुटी रहीं।

शहर के बिल्कुल पास पहुंचे बाढ़ के पानी को देखने के लिए भारी संख्या में लोग भी पहुंचना शुरू हो गए। शहर की आजाद नगर, अशोक नगर, शक्तिनगर, गुरुनानकपुरा, चिल्ली क्षेत्र, इंद्रपुरा जैसे आउटर कॉलोनियों को खतरा बन गया है। पानी की चपेट में आए हाईवे के साथ लगती ढाणी वासियों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि रात को जब पानी आया तो प्रशासन में उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया। कोई भी किश्ती या अन्य सहायता उन्हें नहीं दी गई।

सिरसा (निस) : बुधवार को ओटू हेड में जलस्तर 5030 क्यूसिक और बढ़ गया। वर्तमान में ओटू में 39,775 क्यूसिक पानी है। साथ लगते पंजाब क्षेत्र के सरदुलगढ़ में जलस्तर 52,780 क्यूसिक है। पंजाब व फतेहाबाद की तरफ से आ रहा पानी शहरवासियों के लिए भी परेशानी खड़ी कर सकता है। घग्गर में पीछे से आ रहे पानी के कारण सिरसा में जलस्तर बढ़ रहा है। बुधवार को नेशनल हाईवे पर गांव सिकंदरपुर के समीप रंगोई नाले का जलस्तर बढ़ गया।

स्कूलों में छुट्टियां

जाखल और रतिया के बाद आज जिला प्रशासन द्वारा फतेहाबाद खंड के स्कूलोंं में भी अगले आदेशों तक छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। फतेहाबाद के आसपास के गांवों के क्षेत्रों में पानी भर चुका है, ऐसे में छुट्टियां कर दी गई हैं। बाढ़ की चपेट में अब तक जिले के 5 ब्लॉक के 128 गांव व सैकड़ों ढाणियां चपेट में आ चुके हैं। अकेली जाखल की 300 से ज्यादा ढाणियां जलमगन हैं। अब तक 332 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है और इस समय 16 रिलीफ कैंप चल रहे हैं, जिनमें 208 लोग हैं। जिले में एनडीआरएफ की दो टीमें व आर्मी की चार टीमें राहत कार्य में जुटी हैं। लोगों को निकालने के लिए 14 किश्तियां चलाई जा रही हैं।

Advertisement
×